Best Raksha Bandhan messages: राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है। इस पावन दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बंधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा का वादा करते हैं। इस बार रक्षाबंधन का यह पावन पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन आप अपनी बहन या भाई को ये खूबसूरत संदेश भेजकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।
ENGvsIND इंग्लैंड में भारत का ग्रीष्मकालीन दौरा एक यादगार सीरीज थी। यह पहली बार था जब किसी एक सीरीज में दो टेस्ट मैच 25 रनों से कम के अंतर से तय हुए। 21वीं सदी की 27 पांच-मैचों की सीरीज में यह सिर्फ चौथी सीरीज थी, जिसके सभी पांचों टेस्ट मैचों में खेल पांचवें दिन तक चला। आख़िरकार, 2-2 के ड्रॉ ने दोनों टीमों को मिली-जुली भावना के साथ छोड़ दिया।
Raksha Bandhan 2025 long distance: अगर भाई और बहन एक-दूसरे से दूर रहते हैं। चाहे वो किसी दूसरे शहर, देश या कार्य के चलते हो, तब भी रक्षाबंधन का त्योहार उतना ही भावनात्मक और पवित्र हो सकता है। बस तरीका थोड़ा बदल जाता है। यदि आप भी इस तरह एक-दूसरे से दूर हैं तो परेशान न हो, नीचे दिए गए टिप्स को आजमाकर आप भी खुशी से राखी का त्योहार मना सकते हैं...